जौनपुर : निर्माणाधीन पंचायत भवन को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त
# उमरी गांव में अराजक तत्वों के चलते नहीं बन पा रहा पंचायत भवन
गौरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के उमरी गांव स्थित निर्माणाधीन पंचायत भवन को बार-बार अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से त्रस्त ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह ने गौरा बादशाहपुर थाने में तहरीर देकर पंचायत भवन की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की गुहार लगाई है।आरोप है कि उमरी गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन के दरवाजे खिड़की रात में किसी समय अराजक तत्व बार-बार उखाड़ ले जा रहे हैं, तथा दीवारों को भी क्षतिग्रस्त कर पेंट इत्यादि भी खराब कर दे रहे हैं।
इस संबंध में थाना गौरा बादशाहपुर में तहरीर देकर ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह ने अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा पंचायत भवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। थानाध्यक्ष गौरा बादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पंचायत भवन तथा किसी भी सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।