# शाहगंज पत्रकार एसोसिएशन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 अमर उजाला हिन्दी दैनिक के कार्यालय रिपोर्टर अजय सिंह के असामयिक निधन पर शनिवार सायं पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।शाहगंज पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले आजमगढ़ रोड स्थित कार्यालय पर संस्था के संरक्षक विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृतात्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। अध्यक्ष एख़लाक खान ने दिवंगत अजय सिंह को पत्रकारिता के प्रति जुझारूपन और सम्वेदनशीलता को साझा किया।
शोक सभा में प्रीतम सिंह, इकरार खान, रवि शंकर वर्मा, अजय सिंह, संतोष पांडे, गुलाम साबिर, श्रीप्रकाश वर्मा, उमेश सिंह बाबा, श्रीश मोदनवाल, अजीम सिद्दीकी, राघवेन्द्र शुक्ला, साकिब खान, मो. आसिफ़ आदि मौजूद रहे।