जौनपुर : पीडब्ल्यूडी की मनमानी से आक्रोशितजनों ने किया प्रदर्शन
# नाली निर्माण को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, जमकर किया विरोध
गौरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 कस्बा के बंजारेपुर शिव मंदिर के पास सखैला के लोगों ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के मनमानी को लेकर प्रदर्शन किया। कस्बे में जल निकासी के लिए बन रही नाली का निकास विभाग सखैला के तालाब में जबरदस्ती कर रहा था जिससे मोहल्ले के लोग भड़क उठे।
विरोध करने वाले सखैला के लोगों का कहना है कि कस्बे का गंदा पानी सोनकर बस्ती में बहाए जाने से गांव के लोगो का जीना दुश्वार हो गया है कई किसानों ने अपने खेतों की बुआई नहीं की जिससे ग्रामीणों ने नाले का कार्य रुकवा दिया। रविवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा नाले को बना कर जोड़ने का कार्य शुरू किया गया जिससे ग्रामीण इकट्ठा होकर पहुंचे और कार्य का विरोध करते हुए कहने लगे कि जब कस्बे के नाली को इसमें मिला दिया जायेगा तो सखैला डूब जायेगा।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रधान सखैला आतिश सोनकर, प्रधान बंजारेपुर सुजीत जायसवाल, बसंता देवी, शारदा, उर्मिला, सर्वेश सोनकर, अजित कुमार, लल्ला सोनकर, लोरिक, लवकुश, लालता, मुकेश सोनकर आदि लोग शामिल रहे।