जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में चार अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
# गिरफ्तार बदमाश शहर के बड़े ज्वेलर्स दुकानों को बनाने वाले थे निशाना
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात पुलिस व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में लूट की योजना बनाते हुए अन्तर्राज्जीय लुटेरा गैंग के चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर, 03 देशी तमन्चा व भारी मात्रा में कारतूस व चार मोबाइल, 2950 रूपये सहित दो बाइक बरामद किया है।
रविवार को इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ सजंय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार के दिशा निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार दूबे के नेतृत्व में रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतीश कुमार सिंह रसूलाबाद तिहारे पर घेरा बन्दी करके संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी समय प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक आदेश त्यागी व प्रभारी सर्विलांस रामजन्म यादव द्वारा संयुक्त रुप सें चेकिंग की जाने लगी कि शकरमण्डी तिराहे की तरफ से दो मोटरसाइकिल तेजी से आती हुई दिखाई पड़ी, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए चौकिया धाम की ओर भागने लगे। जिनकी गोली सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक रामजन्म यादव की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। बदमाश अन्धाधुन्ध फायर करते हुए मोटरसाइकिल से रेलवे लाइन के किनारे की तरफ भागने लगे कि पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग की गयी जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जो मोटरसाइकिल सहित गिर गये तथा दो बदमाश मोटरसाइकिल से कूदकर रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियो में छिपते हुए भागने लगे, जिन्हे घेरकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
घायल बदमाशों के अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी सुल्तानपुर थाना अद्यौगिक क्षेत्र, वैशाली बिहार बताया दूसरा अभियुक्त अपना नाम मनीष कुमार पुत्र अनिल सिंह निवासी रहिमापुर थाना बिद्दूपुर जनपद वैशाली बिहार होना स्वीकार किया। गिरफ्तार अन्य दो अभियुक्तों में अरविन्द सिंह पुत्र स्व. जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तरसंद थाना गौरा बादशाहपुर जौनपुर व शिवम कुमार पुत्र वीरचन्द्र प्रसाद निवासी सुल्तानपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद वैशाली (बिहार) है। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग मो सलीम खान बसपा0 प्रत्याशी के संरक्षण में उसके गेस्ट हाउस में रुक-कर कई दिन से शहर के महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानो जैसे गहना कोठी, कीर्तिकुन्ज ज्वेलर्स आदि की रैकी कर रहे थे और योजना बनाकर हम लोग लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर की तरफ निकले थे कि हमे पकड़ लिया गया।
घायल बदमाश सौरभ कुमार व मनीष कुमार को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंट बीएचयू रेफर कर दिया गया। अभियुक्त मनीष कुमार बिहार के थाना महुआ से सम्बन्धित कांड में वांछित अभियुक्त है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर बिहार सहित अन्य जनपदों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बदमाशों द्वारा पूछताछ में बसपा नेता व विधानसभा प्रत्याशी सलीम खान के घर पर रुकना और रेकी करना बताया गया है जबकि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार द्वारा जारी बयान में बसपा नेता का कहीं जिक्र नहीं किया गया है ऐसे में विज्ञप्ति और बयानों में विरोधाभास नजर आ रहा है जो पूरी तरह से मामले को संदिग्ध बनाता है।