जौनपुर : फर्जी मतदान कराने के आरोप में तीन गिरफ्तार
जौनपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला व नगहटी गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सोमवार को फर्जी वोटिंग को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
मल्हनी विधानसभा के नगहटी पोलिंग बूथ पर पुलिस को सूचना मिली कि लोग फर्जी आईडी के जरिए मतदान करवा रहे हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत करंजकला के नगहटी मतदान केंद्र पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। इस बारे में थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि इन लोगों पर फर्जी आईडी के जरिए मतदान करवाने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।