जौनपुर : फैजाबाद मे कार्यरत पुलिसकर्मी की मौत, घर में मचा कोहराम
मीरगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना के सरायदेवा गाँव निवासी फैजाबाद जनपद मे हेड कास्टेबल के पद पर कार्यरत है जिसकी इलाज के दौरान वाराणसी के बीएचयू मे मौत हो गयी वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। मौत की सूचना पर परिजनों मे कोहराम मच गया।
मीरगंज थाना के सरायदेवा गाँव निवासी राम अछैवर 58 वर्ष पुत्र स्व भवानी प्रसाद फैजाबाद जिले मे पुलिस लाइन मे हेड कास्टेबल के रुप कार्यरत थे बीते कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे पहले उन्हे अयोध्या मे भर्ती कराया गया वहां से रेफर होने के बाद दर्शन नगर मेडिकल कालेज में एडमिट किया गया। वहां से रेफर के बाद लखनऊ केजीएमयू मे भर्ती कराया गया परन्तु हालत मे सुधार न होने पर परिजन इलाज के वाराणसी के बीएचयू मे भर्ती कराया था। इलाज के दौरान शनिवार देर शाम को उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र राजीव रंजन ने शव को घर लाकर मीरगंज पुलिस को सूचना दिया जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।