जौनपुर : बदमाशों ने तमंचे के बल पर दम्पत्ति को लूटा
सुईथाकलां। मो आसिफ तहलका 24×7 सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर- सरपतहां मार्ग स्थित ऊंचगांव के समीप बदमाशों ने बाइक सवार दम्पत्ति को तमंचे के बल पर घायल कर सोने की चैन व नगदी लूट कर फरार हो गये।
सुल्तानपुर जनपद के करौदींकला थाना क्षेत्र निवासी जितेन्द्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी गुड़िया के साथ बाइक से सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी जहांगीरपट्टी गांव में एक मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने जा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे समोधपुर मार्ग पर ऊंचगांव के पास पीछे से दो बाईक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोक कर तमंचे के बट से सिर में मार कर घायल कर दिया और हवाई फायरिंग कर दहशत पैदा कर पत्नी की सोने का चैन पर्स में रखे गहने व दस हजार नगदी लूट कर फरार हो गए।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मामले की छानबीन में जुट गये। स्थानीय पुलिस ने घायल जितेंद्र कुमार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य सुईथाकलां लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की खोजबीन में जुट गई। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि सूचना पर मामले की जांच पड़ताल की गई है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा