जौनपुर : बिजली विभाग की बकाया वसूली टीम ने वसूले पांच लाख, 112 कनेक्शन काटे
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 विद्युत विभाग की बकाया वसूली टीम ने शाहगंज व सुईथा क्षेत्र में मंगलवार को अभियान चलाकर 112 बकायादारों का कनेक्शन काटा और पांच लाख रुपए बकाया रकम की वसूली किया। विभाग की इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
उपखंड अधिकारी रोशन जमीर के नेतृत्व में मंगलवार को शाहगंज व सुईथा सर्किल क्षेत्र में चलाए गए अभियान में पांच लाख रुपये की वसूली की गई और 112 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। एसडीओ ने कहा कि बकाया दार अपने बिल का भुगतान तत्काल समाधान योजना के अंतर्गत करें अन्यथा कार्रवाई होगी।