जौनपुर : बुधवार को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बंद रहेगी खेतासराय रेलवे क्रासिंग
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 खेतासराय- दीदारगंज मार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। आये दिन जहां रेलवे क्रासिंग घण्टों बंद रहने से लोग पहले से ही ऊब चुके हैं वहीं बुधवार को बारह घण्टे यह क्रासिंग बंद रहने की सूचना टांगी गयी है।
वाराणसी अयोध्या रेल प्रखण्ड पर स्थित खेतासराय रेलवे क्रासिंग बन्द रहना तो अब आम बात हो चुकी है ऐसे में उक्त क्रासिंग पर एक दफ़्ती पर यह सूचना लिखकर टांगी गयी है कि बुधवार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक गेट बंद रहेगा। यह सूचना पढ़ कर आवागमन करने वाले यात्रियों की फिलहाल सांसे अटक गई है। इस बारे में जानकारी के लिए स्टेशन अधीक्षक को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा, जबकि विभागीय कर्मी ने बताया कि ठेकेदार ने काम कराने के लिए परमीशन लिया होगा।