जौनपुर : बूथ परिसर में बने सेल्फी प्वाइंट हुए बेमतलब साबित
# बूथ परिसर के बाहर बने सेल्फी प्वाइंट पर रही चहल-पहल
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 एक तरफ बूथ के बाहर बने सेल्फी स्टैंड पर भीड़ दिखी, वहीं दूसरी तरफ बूथ परिसर में प्रशासन द्वारा बनाए गए सेल्फी स्टैंड बेमतलब नजर आए। दरअसल मतदान केंद्र पर मोबाइल और कैमरा ले जाने की सख्त मनाही थी। ऐसे में परिसर के भीतर सेल्फी स्टैंड बनाने का प्रयोजन समझ से बाहर रहा। ग्राम नटौली स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय और भरौली जमदानीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैसे बूथों में प्रशासन ने प्रतिबंधित परिसर में सेल्फी स्टैंड लगाया हुआ था।
मतदान करने के बाद मतदाताओं ने जमकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर अपलोड किया। नगर के तमाम बूथों के बाहर सामाजिक संस्थाओं और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए सेल्फी स्टैंड लगा रखे थे। वोट डालने के बाद लौटते वक्त युवाओं और महिलाओं ने इन सेल्फी स्टैंड पर खड़े होकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर अपलोड किया।