जौनपुर : बोरे में शव होने की सूचना पर पुलिस हुई हलकान
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 क्षेत्र के शाहापुर गांव के समीप सोमवार को बोरे में शव होने की झूठी सूचना पर स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को देखा तो उसमें मुर्गे के अवशेष मिले। बोरे में मुर्गे के अवशेष मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
गांव के बाहर सड़क के किनारे सुबह एक बोरे से दुर्गंध उठ रही थी। थोड़ी देर बाद बोरे में किसी का शव होने होने की अफवाह तेजी से फैल गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। आनन फानन में हल्का दरोगा मय पुलिस के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बोरा खुलवाया तो उसमें मुर्गे के अवशेष मिले।