जौनपुर : मतदाता जागरूकता को लेकर सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 विकासखंड करंजकला में मतदाता जागरूकता को लेकर समान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें प्रथम वीरेंद्र सिंह यादव प्यारेपुर, द्वितीय विलसन कुमार पीएस चौकी धरसन एंव तृतीय दीपक पीएस बबरखा ने पुरस्कार जीता।
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला सुनील कुमार, शैलेन्द्र पाल, मो. हाशिम, मनोज सिंह, संजीव अस्थाना, निरंजन यादव, स्वतंत्र पटेल, भावना श्रीवास्तव, फूलकली, दिलीप सिंह आदि लोगो की देख रेख में व मूल्यांकन किया गया।