जौनपुर : मतदान केंद्रों पर लगे सेल्फी प्वाइंट बना रहा शोपीस
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदान केंद्रों के भीतर सेल्फी स्टैंड लगवाए गए थे जो सेल्फी स्टैंड बेमतलब नजर आये या फिर कहें कि शोपीस बनकर रह गया सेल्फी स्टैंड…
गौरतलब है कि प्रशासन के निर्देशानुसार मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाना सख्त मनाही थी ऐसे में परिसर के भीतर सेल्फी स्टैंड बनाने का मतलब समझ के बाहर है।बांसबारी उदयचंदपुर समेत अन्य जगहों पर सेल्फी स्टैंड को उखाड़कर मतदान केंद्रों के बाहर रख दिए ऐसे में मतदान करने आये मतदाताओं का सेल्फी लेना अधूरा रह गया व सेल्फी प्वांइट शोपीस बनकर रह गया।