जौनपुर : मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ
# फरीदुल हक़ मेमोरियल पीजी कॉलेज में हुआ आयोजन
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 7 मार्च को शाहगंज सीट पर भी मतदान होना है। मतदान प्रतिशत को बेहतर बनाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में शाहगंज कस्बे के सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों को आगामी विधानसभा चुनाव के दिन शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ तबरेज आलम ने सभी विद्यार्थियों को निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों समेत समस्त विद्यालय स्टाफ और अध्यापकों को मतदान का महत्व याद दिलाया और कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करना जरूरी है। इसके बाद सभी को सामूहिक शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता के संदेश लिखे पोस्टर हाथों में ले रखे थे।
कार्यक्रम में एनएसएस के अधिकारी डाॅ निज़ामुददीन, डाॅ अनामिका पांडेय, डाॅ राकेश सिंह, डाॅ अमित कुमार गुप्ता, सूर्य प्रकाश यादव, रियाज़ अहमद और ओम प्रकाश चौरसिया आदि मौजूद रहे।