जौनपुर : मानव श्रृंखला बना कर वोटरों को मतदान के लिए किया गया जागरूक
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 नगर के जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग से कुत्तुपुर तिराहा तक लगभग छह किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लाइन बाजार तिराहा के पास से श्रृंखलाबद्ध खड़े होकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कहा कि युवा स्वयं मतदान करने के साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करें।
मानव श्रृंखला जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग से लाइन बाजार, हुसैनाबाद, टीडी कालेज रोड, रोडवेज तिराहा, अमरावती चौराहा, ओलन्दगंज, शाहीपुल, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, नवाब युसुफ रोड, ऊर्दू बाजार, सुख्खीपुर, शकरमंडी होते हुए कुत्तुपुर तिराहा तक बनाई गई, जिसमें तारा कान्वेंट इंटर कालेज, आरएन टैगोर इंटर कालेज, अशोक इंटर कालेज, मोहम्मद हसन इंटर कालेज.व डिग्री कालेज, साजिदा गर्ल्स इंटर कलेज, रजा डीएम शीया इंटर व डिग्री कालेज के बच्चे शामिल थे।
वहीं, राजा श्रीकृष्ण इंटर व डिग्री कालेज, नगर पालिका इंटर कालेज, राज कान्वेंट इंटर कालेज, बीआरपी इंटर कालेज, नेहरू बालोद्यान, टीडी महिला महाविद्यालय, टीडी इंटर कालेज, जनक कुमारी इंटर कालेज, गुलाबी देवी बालिका इंटर कालेज, अवध पैरामेडिकल कालेज के छात्र छात्राएं सहित विकास खण्ड शाहगंज, करंजाकला, धर्मापुर, बक्शा, सिकरारा, मड़ियाहूं, सिरकोनी, जलालपुर, मुफ्तीगंज, केराकत व मछलीशहर के परिषदीय विद्यालयों के महिला पुरुष शिक्षक, और आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा, एएनएम, एनआरएलएम समूह की महिलाएं, लायंस क्लब जौनपुर मेन व लायन्स क्लब क्षितिज के सदस्य आदि ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, बीईओ शाहगंज, सिकरारा, करंजाकला, मछलीशहर, नगर, सिरकोनी, बक्शा, प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह, डा. सुभाष सिंह, नासिर खान, डा. उदय राज सिंह, डा. अलमदार नजर आदि कालेजों के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।