शाहगंज। राजकुमार अश्क तहलका 24×7 क्षेत्र के तीन अलग अलग गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
नगर के अम्बेडकर नगर भादी मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर मनोज कुमार (30) पुत्र बिन्द्रा व रंजना (25) पत्नी मनोज कुमार को घायल कर दिया। वहीं नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी आशिया (30) पत्नी अंसार को मामूली विवाद को लेकर देवर ने पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सौरभ (22) पुत्र गिरीश कुमार को जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को देकर घायलों का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।