जौनपुर : रामपुर कटाहित से आवारा पशुओं को पहुंचाया सहनी गौशाला
मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 विकास खण्ड के रामपुर कटाहित गाव में किसान की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों को ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप में लादकर सहनी गौशाला में ग्राम पंचायत सचिव ने पहुंचा दिया है। उक्त गांव में घूमने वाले जानवरों से किसान परेशान थे और रातभर जागकर अपनी फसल की रखवाली करते थे।
इस बावत बीडीओ से शिकायत की गई थी। मामले में महज खानापूर्ति कर दी गई थी। ग्रामीणों की समस्या की छपी खबर से प्रशासन हरकत में आया और खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन के निर्देश पर ग्राम पंचायत सचिव गाव में पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से जानवरों को पिकअप में लादकर सहनी गौशालाओं में पहुंचा दिया। जानवरों के गौशाला में जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।