जौनपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली
मीरगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 सर्वोदय महाविद्यालय मीरगंज की सेवा योजना के छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिसमें लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया।
सर्वोदय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने ग्राम पंचायत मीरपुर सहित मीरगंज बाजार मे मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया। छात्राए नारा लगाकर लोगो को मतदान मे भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही थी। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी शंभू नाथ पाण्डेय, वीरेन्द्र पाठक, घनश्याम यादव, दिलीप कुमार सिंह, निधि सिंह, तहसीलदार सिंह, मोहन शर्मा बबलू चौरसिया मौजूद रहे।