जौनपुर : लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने वितरित किया टेबल- बेंच
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने बुधवार को कस्बा स्थित प्रोफेसर रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों को पढ़ने के लिए टेबल और बेंच दान दिया। इसके अलावा जेसीज चौराहे पर संस्था की तरफ से टेंपो और ठेला चलाने वालों को पानी का बोतल और तौलिया वितरित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष लायन राजपत जायसवाल ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से टेंपो और ठेला चलाने वालों को होने वाली समस्या को देखते हुए संस्था ने बुधवार को जेसीज चौक पर पानी की बोतल और तौलिया वितरित किया। सचिव लायन संजीव जायसवाल ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल के सौजन्य से फैजाबाद रोड स्थित प्रो रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर में पठन पाठन कार्य के लिए संस्था द्वारा बेंच और डेस्क दान में दिया गया।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनोज पांडेय, मोहम्मद अब्बास, रविकांत जायसवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेश जी समेत विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।