जौनपुर : विद्यालय का चैनल व ताला तोड़कर चोरों ने किया हजारों का सामान पार
मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के चोरहा प्राथमिक विद्यालय का चैनल तथा दरवाजे का ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर, चूल्हा, बच्चों की थाली एंव वाई-फाई संयंत्र की बैटरी चोर उठा ले गए। उक्त की सूचना प्रधानाध्यापक श्रीप्रकाश दुबे ने थाने पर दे दिया है।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह सुबह 8 बजे विद्यालय पहुंचे तो देखा कि चैनल का तथा अंदर दरवाजे के टाला टूटा है। अंदर रखा बॉक्स तथा लोहे की आलमारी का भी ताला टूटा पड़ा था। अंदर रखे गए कागजात बिखरे पड़े थे। जिसमें कुछ विद्यालय का कागज भी गायब था। घटना की सूचना थाने पर दे दिया है।