जौनपुर : विपक्षी दलों के हौसले हो चुके है पस्त- अनुप्रिया पटेल
मुंगरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर मे आयोजित जनसभा को सम्बोधित करती हुई अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा, अपना दल एंव निषाद पार्टी के गठबंधन की बयार अब तूफान का रूप ले चुकी है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी विपक्षी किसी भी मुगालते में न रहे। विपक्षी पार्टियां बौखलाए हुए है। जनमानस का भाजपा के प्रति प्रेम देखकर विपक्षी हताश हो चुके है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आठ साल से भाजपा अपना दल का गठबंधन चल पूरी ईमानदारी से चल रहा है। उत्तर प्रदेश देश को सर्वाधिक प्रधानमंत्री दिया इसलिए यहां का चुनाव महत्वपूर्ण है। रूस यूक्रेन युद्ध में प्रत्येक भारतीय नागरिक को लाने के लिए चार केंद्रीय मंत्री लगे हैं। सभी नागरिकों को यूक्रेन से सकुशल सरकार निकाल रही है। प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। देश में मोदी, प्रदेश में योगी उपयोगी साबित हो रहे है गुंडे माफिया प्रदेश छोड़ने पर मजबूर है।