जौनपुर : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 खुटहन थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के मुकदमे में वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म व जान से मार डालने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने दफा 156 (3) के तहत न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया था। आरोप लगाया था कि मुबारकपुर गांव निवासी शुभम सोनी शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा।
शादी के लिए कहने पर टाल-मटोल करता रहा। पीड़िता के अभिभावकों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी तो शुभम ने तोड़वा दिया। इसके बाद उसने शादी के लिए दबाव डाला तो जान से मार डालने की धमकी दी। थाने में प्रार्थना पत्र देने पर आरोपित के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी दुबे और एसआई राजित राम यादव ने गुरुवार की सुबह सहयोगियों के साथ घेराबंदी कर आरोपित शुभम सोनी को खुटहन चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं भागने की फिराक में सवारी का इंतजार कर रहा था। आवश्यक लिखा-पढ़ी कर पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।