जौनपुर : शिविर लगाकर बनाया गया किसान क्रेडिट कार्ड
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 स्थानीय विकास खण्ड के छितौना गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार की सुबह लगभग दस बजे ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में शिविर लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया। शिविर के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को केसीसी कार्ड के बारे में बताया गया इस दौरान 79 किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड फार्म जमा कराया गया।
प्राविधिक सहायक अजय शंकर प्रजापति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शिविर ने आए किसानों को जागरूक करने के साथ किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के साथ क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फौजी सुबास यादव, पंचायत सहायक प्रियंका यादव, रामाराम कुशवाहा, प्रगतिशील कुशल व दलसिंगार यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।