जौनपुर : शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों सामान जलकर हुआ खाक
चन्दवक। विनोद कुमार तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी अंतर्गत सेनापुर रोड पर अमोली प्रिंटिंग एंड रेडिमेंट कपड़े की दुकान में बीती रात शार्ट सर्किट से आग लग जाने से करीब 2 लाख का सामान जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन कुमार पुत्र रामाश्रय राम अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए बजरंगनगर सेनापुर रोड पर अमोली प्रिटिंग एंड कपड़े की दुकान खोलकर जीविका चलाते है।
रोज की भांति दुकान बंद कर के अपने घर अवहदपुर चले गए आधी रात को शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान से धुंआ निकलते देख आस पास के लोगो को आग लगने का अंदेशा हुआ तो रोशन कुमार को टेलीफोनिक वार्ता कर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आनन फानन में दुकान पर पहुंच दुकान का शटर खोला गया तो दुकान में रखा लैपटॉप, प्रिंट मशीन, कपड़ा प्रिंट मशीन, जींस व टीशर्ट जलकर खाक हुए समान को देखकर पैरो तले से जमीन खिसक गई। सुबह हल्का लेखपाल को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने जांच पड़ताल किए।