जौनपुर : श्रीराम नवमी पर हिन्दू युवा वाहिनी ने निकाली शोभायात्रा
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 नगर में रविवार को श्रीराम नवमी पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें धर्म प्रेमियों का जनसमूह उमड़ पड़ा। शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।मण्डल महामंत्री मनीष कुमार गुप्ता (धर्मरक्षक), अनिल प्रजापति की देख-रेख में शोभायात्रा गोलाबाजार से सायं चार बजे निकाली गई। मेनरोड, चौराहा, ओरिएण्टल बैंक, दुर्गा मंदिर, पुरानी बाजार, संकटमोचन मंदिर, काली मंदिर होते हुए पुनः गोलाबाजार पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ।
शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के भव्य रथ के साथ रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी, महाराणा प्राप्त, महंत योगी आदित्यनाथ, बजरंगबली की अद्भुत झांकिया शामिल रही। राष्ट्रवादी गायक संदीप चतुर्वेदी ने अपने गायन के माध्यम देश व धर्म के प्रति लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वत्रंत प्रभार राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, विजय विद्यार्थी, ईशान जायसवाल, हियुवा के नगर अध्यक्ष राहुल बरनवाल, आनंद बरनवाल, हरिओम बरनवाल, श्रेयांश पाठक, कपूरचन्द्र जायसवाल, संजय विश्वकर्मा, शान्तिभूषण मिश्रा, ठाकुर प्रसाद सेठ, संजीव गुप्ता, शुभम जायसवाल, चिंटू मौर्या, गजेंद्र पाण्डेय, कुष्णमुरारी मौर्या, धर्मचंद्र गुप्ता, जगदम्बा पाण्डेय, विक्की गुप्ता, अतुल गुप्ता, सत्यम साहू, आकाश सोनी, बृजनाथ जयसवाल, आकाश विश्वकर्मा, सचिन सोनी, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी मौर्या ने किया।