जौनपुर : सड़क दुर्घटना में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत
# डेडूवाना मोड़ पर अज्ञात वाहन ने छात्र को मारी थी टक्कर
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी छात्र की वाराणसी में इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि अकबरपुर गांव निवासी प्रेमचंद का 10 वर्षीय पुत्र गौरव मंगलवार की दोपहर प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में छुट्टी के बाद अपने घर साइकिल से लौट रहा था तभी डेडूवाना मोड़ के समीप सरकी से केराकत की तरफ तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने उक्त छात्र को आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थित देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होता देख वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान छात्र का निधन हो गया। मृतक गौरव छह भाई बहनों में दूसरे नंबर का था परिजनों ने थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई।