जौनपुर : समर्पण, त्याग और प्यार की प्रतिमूर्ति होती है माँ- संदीप सिंह
# सेंट जेवियर्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 मां प्यार और त्याग की वो मूरत है जिसकी बराबरी शायद ही कोई कर सके। यही वजह है कि हर साल मई के महीने में दूसरे रविवार के दिन मदर्स डे धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मां के समर्पण, त्याग और प्यार के प्रति आभार दिया जाता है उक्त बातें सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
नगर के खुटहन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर मातृशक्ति के आभार प्रदर्शन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं की माताओं को विद्यालय में आमंत्रित कर केक खिलाया गया तत्पश्चात उन्हें उपहार दे कर सम्मानित किया गया है। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाएं समेत समस्त कर्मियों की सहभागिता के लिए विद्यालय के डायरेक्टर हिमांशु झा ने आभार व्यक्त किया।