जौनपुर : समोधपुर व खुटहन पहुंची मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन, हुआ जोरदार स्वागत
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा चलाई जा रही मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन शुक्रवार को समोधपुर और खुटहन स्थित महाविद्यालयों में पहुंची। यहां वैन का जोरदार स्वागत हुआ।विद्यार्थियों ने दोनों बाजारों में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को वैन गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर पहुंची।यहां इसका स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने किया। स्वयंसेवकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि 07 मार्च के चुनाव में आप सभी बढ़- चढ़कर प्रतिभाग करें और पहले मतदान फिर जलपान करें। प्राचार्य ने सभी छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने जमौली दलित बस्ती में कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्द्र बहादुर सिंह एवं डॉ आलोक प्रताप सिंह के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली और घर- घर जाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन खुटहन के राज गौरव महाविद्यालय पहुंची। यहां इसका स्वागत डॉ ओमप्रकाश यादव, राम प्रसाद शर्मा, शरद कुमार यादव, अखिलेश चंद्र यादव, डॉ राजकेसर यादव ने किया। सभी छात्रों एवं स्वयंसेवकों के साथ खुटहन बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।