मीरगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 मीरगंज थाना के जरौना नरवा निवासी सभापति विश्वकर्मा 60 वर्ष पुत्र धुनमुन बुधवार को अपने घर पर बैठे थे कि अचानक एक छुट्टा सांड़ उनके घर पर आ गया एक छोटी बच्ची उसे हांकने लगी तो वह उसे मारने लगा तो उसे बचाने सभापति गये तो सांड़ ने हमला बोल दिया उनके गले मे सांड़ मे तेज प्रहार किया जिससे वह बेहोश हो गये।
परिजन आनन फानन मे उन्हें इलाहाबाद के एक निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया। जहां हालत मे सुधार नहीं होने पर परिजन वापस लेकर घर आ गये और शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद शव की अन्तेष्टी कर दी। पुलिस का कहना है परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे।