जौनपुर : सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए ग्रामीणों ने दिया प्रार्थना पत्र
गौरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 नवगठित नगर पंचायत के सखैला गांव के ग्रामीणो ने सामुदायिक शौचालय बनवाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर और ईओ नगर पंचायत गौरा बादशाहपुर को पत्रक देकर मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत में गांव जुड़ जाने के बाद भी गांव के कई लोग खुले में शौच को जाते है जिससे गांव में गंदगी का अंबार है गांव की कुल आबादी करीब तीन हजार है मगर गांव में शौचालय की संख्या महज 169 है जिसकी वजह से गांव के कई परिवार खुले में शौच को जाते हैं। ग्रामीणों ने गांव की एक ग्राम समाज की जमीन पर सामुदायिक शौचालय बनवाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वालो में संतोष सोनकर, दिनेश सोनकर, अनिल कुमार, नेबु लाल, बृजेश एंव गुड्डू सोनकर आदि लोग है। इस बारे में ईओ अमित कुमार यादव का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा भेजा गया प्रार्थना पत्र मिला है जल्द ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा