जौनपुर : सेंट जेवियर्स स्कूल ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कस्बा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में शनिवार को बीते सत्र का परीक्षा परिणाम वितरित किया गया। कोरोना की वजह से दो साल बाद आयोजित समारोह में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बताया कि समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अलावा अभिभावकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना और पूजन से हुआ। उन्होंने दसवीं के पहले टर्म में टॉपर रही लावण्या गुप्ता और अनूप अग्रहरि को सर्वोत्तम परिणाम के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में नए सत्र में कंप्यूटर कोडिंग, रोबोटिक्स और एनसीसी को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। अंत में प्रबंधक हिमांशु झा ने अभिभावकों और उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अभिभावकों समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।