जौनपुर से प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेन 20 फरवरी तक निरस्त
# जौनपुर से प्रयागराज होकर मुंबई जाने वाली गोदान ट्रेन का रूट किया गया डायवर्ट
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका न्यूज नेटवर्क
महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ के दबाव को रोकने के लिए विभिन्न जिलों में अब रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ का दबाव कम करने के लिए या तो ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं, या ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं। जिससे कि कुंभ में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ को रोका जा सके।मंगलवार को जौनपुर भंडारी जंक्शन से होकर गुजरने वाली गोदान एक्सप्रेस का रूट डायवर्सन कर दिया गया है।

अब यह गाड़ी जौनपुर से रूट बदलकर लखनऊ सुल्तानपुर होते हुए आगे जाएगी। वहीं इलाहाबाद को प्रतिदिन जाने वाली एजे पैसेंजर और बरेली से चलकर प्रयागराज जाने वाली बरेली पैसेंजर को भी 20 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।

इस मामले में मंगलवार को बात करते हुए रेलवे पथ निरीक्षक नवीन राय ने बताया कि कुंभ मेले में बढ़ती भीड़ के कारण गाड़ियों को रद्द किया गया है। वाराणसी बहराइच पैसेंजर पहले से ही निरस्त चल रही है। जौनपुर से प्रयागराज जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन 04209 प्रतिदिन 2:15 बजे चलाई जा रही है। इस समय प्रयागराज से आने के लिए ज्यादातर ट्रेनें उपलब्ध हैं। जिससे कि कुंभ में लोगों के बढ़ते भीड़ के दबाव को काम किया जा सके।