जौनपुर : हेलो.. मैं फलां बोल रहा हूं, दिनभर बजती रही कंट्रोल रूम की घंटी
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 हैलो कौन… साहब मैं फला बोल रहा हूं। बूथ पर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। ऐसी ही शिकायतों से सोमवार को मतदान के दौरान दिन भर कंट्रोल रूम की घंटी बजती रही। इस दौरान ईवीएम खराब होने, कहीं बूथ कब्जा कर वोट डालने तो फर्जी वोट डालने आदि शिकायतों के आने की भरमार रही, जिसके तुरंत बाद संबंधित सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को इसकी जानकारी दी जा रही थी। जांच करने पर कई शिकायतें सही मिल रही थी तो कई शिकायतें फर्जी पाई जा रही थी।
सोमवार को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर उसका निस्तारण हो सके, इसके लिए विकास भवन सभागार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। मतदान शुरूआत से ही कंट्रोल रूम की घंटी बजती शुरू हो गई, जो मतदान समाप्त होने तक जारी रहा। इस दौरान सबसे अधिक शिकायत ईवीएम और वीवीपैट खराब होने की आई। इसके अलावा, मल्हनी विधानसभा के सपा प्रत्याशी विधायक लकी यादव ने बल्थरी और रीठी बूथ पर जनता दल यूनाईटेड के लोगों की ओर से कब्जा कर वोट डालने की शिकायत की, लेकिन जांच में शिकायत फर्जी पाई गई। वहीं, सदर विधानसभा के बूथ नंबर 116 समाजवादी पार्टी के लोगों की ओर से वोट डालने की शिकायत आई। यह शिकायत भी जांच के दौरान झूठी मिली। बदलापुर विधानसभा के बूथ संख्या 353 अमारी में फर्जी वोटिंग की शिकायत आई। जांच में शिकायत झूठी निकली। लगभग इसी प्रकार की शिकायतें कंट्रोल रूम में लगातार आती रही और उनका निस्तारण होता रहा।
कंट्रोल रूम में अतिरिक्त एसडीएम ललित मिश्रा और कुमार सत्यम सहित जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांग अधिकारी दिव्या शुक्ला, सहायक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुराधा श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।