डबल इंजन की सरकार गरीब, युवा, किसान, महिला को दे रही लाभ : योगी आदित्यनाथ
# लोग सिर तक गंदगी से सने हुए हैं, उनसे अच्छाई की उम्मीद करना दुस्वप्न था।
# लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर हर जनपद में इंप्लाईमेंट जोन बनेगा।
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव पर सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे। मौके पर खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव व जिलाधिकारी ने सीएम योगी का स्वागत किया।सीएम ने अपना संबोधन सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों और दूर-दराज से आए लोगों के स्वागत का संदेश देते हुए किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि इस 1001 नव विवाहित दंपतियों को प्रदेश सरकार की ओर से हृदय से अभिनंदन।

इस कार्यक्रम से मुझे जुड़ने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि 1.86 करोड़ लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदेश सरकार ने दिया। सभी को सिलिंडर दिया गया। जैसे-जैसे लोग पंजीकरण कराएंगे लाभ मिलता जाएगा। हमारे लिए जनपद का विकास बहुत महत्वपूर्ण है।सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव हर गरीब, युवा, किसान और महिला सभी को लाभ दे रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हो या सामूहिक विवाह हो मंगल कामना के साथ सरकार हमेशा खड़ी है। सरकार हमेशा आपके साथ है।

उन्होंने कहा सामूहिक विवाह का पहले लोग मजाक उड़ाते थे, आज जौनपुर के कार्यक्रम तक प्रदेश में चार लाख विवाह करा चुके हैं। यह समाज की आवश्यता थी, कोई बेटी बिन ब्याही न रहे। सरकार ने सबका हाथ थाम लिया है।सीएम ने कहा आज जौनपुर आया हूं। इमरती यहां का इतिहास है। इमरती को भी अब जीआई टैग मिल गया है। कोई मेहमान आए तो इमरती ही गिफ्ट कीजिए। उसकी मिठास हमेशा उसके जीवन में घुली रहेगी। जौनपुर का इत्र और यहां की दरी दीजिए।कहा कि जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे हैं। यहां की सड़कें, लटकते तार, सीवर सभी समस्याओं का समाधान होगा।

मास्टर प्लान तैयार कर शासन को भेजिए। मुंगरा बादशाहपुर में बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण चल रहा है। जौनपुर किसी से पीछे नहीं है। जफराबाद फ्लाईओवर हो या फोरलेन का कार्य हो सब तेजी से चल रहा है।इससे पहले उन्होंने जनपद के विकास कार्यों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, साथ ही दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया।सीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सफलता की कहानी सुनाई। बताया कि जब इस योजना को प्रारंभ किया तो लोग हंसते थे कि यह गरीब का अपमान है।

पहले 35 हजार की राशि रखी गई थी, एक वर्ष में एक लाख शादी हो गई। वहीं मार्च 2025 तक प्रदेश में चार लाख शादी संपन्न हो चुकी है। इससे प्रतीत होता है कि यह समाज की आवश्यकता थी। दहेज के अभाव में कोई बेटी अविवाहित न रह जाए। सरकार जिम्मेदारी लेगी कि बेटी का कन्यादान करेंगे और परिवार के साथ संबल बनकर खड़े रहेंगे। जब सरकार का यह भाव होता है तो परिवार आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर होता है। सीएम ने आठ वर्ष में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर हर जनपद में इंप्लाईमेंट जोन बनेगा।

हर व्यक्ति को स्किल डवलपमेंट, रोजगार, सम्मानजनक कार्य मिल सके। यहां इसके लिए निरंतर प्रयास होंगे। इसके लिए अभी से तैयारी करें, जिससे युवाओं को बाहर जाने के लिए मजबूर न होना पड़े। सीएम ने कहा कि हम बोलते थे कि 40 करोड़ लोग आएंगे तो लोग हंसते थे, लेकिन आए 66.30 करोड़ श्रद्धालु। इन लोगों ने पहले दिन से नकारात्मकता फैलाने की मुहिम चलाई थी। इनकी दृष्टि गंदगी से भरी रहती है। जो लोग सिर तक गंदगी से सने हुए हैं, उनसे अच्छाई की उम्मीद करना दुस्वप्न था। जब टीम के लोग कहते थे कि यह नकारात्मकता पैदा कर रहे हैं, तब मैं कहता था कि इनकी नकारात्मकता ही आयोजन की सफलता में सहायक बनेगी।

100 देशों के श्रद्धालु महाकुम्भ में शामिल हुए और यह मानवता के समागम का सबसे बड़ा समारोह बन गया। इस पर्व ने प्रयागराज व प्रदेश को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव से जोड़ने का कार्य किया। आस्था का सम्मान हुआ तो आजीविका बढ़ती हुई दिखी। यूपी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली।मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर में बाबू उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज, टीडी कॉलेज, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय है। जौनपुर ने जगद्गुरु श्रीराम भद्राचार्य, वैज्ञानिक प्रो. लालजी सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति सिंह, यादवेंद्र दत्त द्विवेदी, वासुदेव चतुर्वेदी, मोहम्मद जौनपुरी और रवि किशन को दिया है।