डीएम ने समाज कल्याण विभाग का किया औचक निरीक्षण, अधिकारी को लगाई फटकार
# 48 घंटे के अंदर पेंडिंग पड़े फार्मों का कराया जाए निस्तारण
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने शनिवार को जन सुनवाई के दौरान पेंशन न मिलने की शिकायत पर अचानक समाज कल्याण विभाग का निरीक्षण किया। साथ ही विकास भवन के अन्य विभागों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान विभागों में अफरा-तफरी मच गई।

मामले में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान वृद्ध महिला द्वारा पेंशन न मिलने की शिकायत पर मेरे द्वारा तत्काल समाज कल्याण विभाग का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया कि उसके खाते में पैसा आया है, उसका पासबुक अपडेट नहीं था। वहीं समाज कल्याण विभाग में इस तरह के लगभग 2204 आवेदन अभी पेंडिंग हैं, जबकि पूर्व में मेरे द्वारा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करके सभी मामलों का निस्तारण करा दिया गया था।

पिछली बार इनको वार्निंग देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन इस बार इनके खिलाफ सर्विस बुक पर वार्षिक निरीक्षण के बाद प्रतिकूल प्रविष्टि भरी जायेगी।उन्होंने कहा सभी टेंडेंसी को 48 घंटे के अंदर समाप्त कराया जाएगा। सीडीओ को निर्देशित किया गया है कि सभी विभागों में सभी पटलों पर अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम की पट्टीका लगी रहे।