मकान में लगी आग दो बाइक सहित आठ लाख रुपये का सामान जलकर राख
# अस्पताल में लगे फायर सिस्टम और पडोसियों की मदद से बुझाई गई आग
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के पुरानी बाजार हड्डी अस्पताल गली स्थित एक मकान में मंगलवार की शाम विद्युत शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई।जिसमें दो बाइक सहित लगभग आठ लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।पुरानी बाजार मोहल्ला हड्डी अस्पताल गली निवासी विपिन कुमार श्रीवास्तव का मकान है।

उक्त मकान में मंगलवार की शाम करीब 6 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। मकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने बगल स्थित आरके हास्पिटल हड्डी अस्पताल में लगे फायर सिस्टम को चालू कराकर किसी तरह से आग पर काबू किया।काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। मकान मालिक ने बताया कि आग की चपेट में आने से दो बाइक सहित करीब आठ लाख रुपए मूल्य का सामान जल कर राख हो गया है। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड न पहुंचने से लोगों में रोष है।