32.1 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025

मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए : डा. अनुराग

मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए : डा. अनुराग

जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
               उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को बंद करने संबंधी सरकार के आदेश की प्रतियॉ जलाई।
इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार बड़ी मात्रा में पाठशाला बंद कर रही है और उससे कहीं अधिक मात्रा में मधुशाला खोल रही है, जब से योगी सरकार सत्ता में आई है लगभग 26 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो गए, 27 हजार से ज्यादा स्कूल फिर से बंद करने की योजना है। वहीं दूसरी तरफ 2024 में 27308 मधुशालाएं खोली गई। हम उत्तर प्रदेश में पाठशाला को बंद कर मधुशाला को खोलने की राजनीति नहीं चलने देंगे।
जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि जौनपुर में अब तक पहले चरण में 57 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए। सरकार कह रही है कि हम केवल 4000 सरकारी स्कूल बंद करने जा रहे हैं, जबकि यह केवल पहले चरण का आंकड़ा है इनकी असली योजना 27000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की है।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनीता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा, काशी प्रांत उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, जिला महासचिव विनोद प्रजापति, अतुल कुमार तिवारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका...

More Articles Like This