मोबाइल एप से दुकान पर ठगी करते दो नाबालिग पकड़ाए
# पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के गुरैनी बाज़ार में सोमवार की शाम एक काफी शाप पर फर्जी मोबाइल एप से ठगी करते दो नाबालिग लड़कों को दुकानदार ने पकड़ लिया। जबकि बाहर खड़ा तीसरा युवक फरार हो गया।दुकानदार कि तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम गुरैनी बाज़ार में नोमान काफी शाप पर दो नाबालिग युवक आए और दुकान पर खरीदारी कर फर्जी मोबाइल एप से पेमेंट किया।

दुकान मालिक परवेज़ के मोबाइल पर पेमेंट रिसीव न होने पर दुकानदार को संदेह हुआ तो उसने नाबालिग लड़कों को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। छानबीन में लड़कों की मोबाइल एप फर्जी पाई गई। जबकि छानबीन होते देख ठगी करने वाले लड़कों का तीसरा साथी दूकान के बाहर से ही फरार हो गया।

दुकानदार परवेज़ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उससे पूर्व भी करीब 15 हज़ार रूपए का सामान ले कर चले गए थे और फर्जी मोबाइल एप के जरिए पेमेंट का मैसेज दिखा दिए थे। इस बार संदेह होने पर पकड़ लिए गए। मंगलवार को पीड़ित दुकानदार परवेज़ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों को पकड़ लिया।

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए दो आरोपी नाबालिग हैं। तीसरे की तलाश की जा रही है। नाबालिग आरोपियों के विरुद्ध विधिक कारवाई की जा रही है।