मोहर्रम के दौरान हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से 50 लोग झुलसे, एक की मौत
दरभंगा।
तहलका 24×7
बिहार के दरभंगा में मोहर्रम के अवसर पर चौकी मिलान के दौरान बड़ा हादसा हो गया।मामला तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव का है। यहां तीन गांव के लोग ताजिया मिलान कर रहे थे, उसी दौरान चौकी 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिससे 50 लोग झुलस गए और एक की मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान ककोढ़ा निवासी मो. मिराज के रुप में हुई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल और आसपास के प्रखंडों के अस्पतालों में चल रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ताजिया जुलूस सड़क किनारे से गुजर रहा था, जहां से 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार गुजरता है। उसी दौरान अचानक चौकी उसमें टकरा गई, जिससे करंट फैल गया और वहां मौजूद लोग चपेट में आ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

उन्होंने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी तार को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस भयावह हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे की गंभीरता साफ देखी जा सकती है।प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच जारी है।