11.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यशाला आयोजित 

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यशाला आयोजित 

खुटहन, जौनपुर। 
मुलायम सोनी 
तहलका 24×7
                विकास खंड सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के बैनर तले वार्षिक कार्य योजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह ने की।
मुख्य अतिथि रहे जिला एनआरएलएम अधिकारी गुलाब चंद्र सरोज ने उपस्थित लोगो को आगामी वर्ष में समूह से महिलाओं को जोड़ने, ग्राम संगठन बनाने, सामुदायिक फंड देने, महिलाओं को विभिन्न आजीविका परक गतिविधियों से जोड़ने, कैडरों के क्षमतावर्धन करने को लेकर चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान समूह से जोड़ने एवं फंड उपलब्ध कराने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर बीडीओ ने विस्तृत रुप से प्रकाश डाला।
मिशन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी अमर बहादुर यादव  ब्लाक मिशन प्रबंधक द्वय ऋषि मिश्रा,अवनीश चंद्रा सहित अन्य लोगो ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में ग्रामीण बीसी सखियों तथा समूह सखियों, बैंक सखियों, स्वास्थ सखियों की महिलाओं को आगामी वर्ष में मधुमक्खी पालन, बकरी पालन जैसे कई कार्यों को जोड़कर आगे बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस मौकेपर एडीओ समाज कल्याण सौरभ शेखर यादव, अर्चना पाण्डेय, मीरा यादव, प्रीति शर्मा, बंदना सिंह, पुनीता वर्मा, कीर्ति मिश्रा, सुमन लता, रीता, शांति, ज्योति, दिव्या, सबिता, नीलम, आरती समेत कई कैडर की महिलाएं उपस्थित रहीं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This