रोमांचक ! जौनपुर का एक गांव ऐसा जिसके होंगे दो विधायक
जलालपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 रेहारी गांव के मतदाताओं के लोगों ने केराकत और जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के दो विधायकों को चुनने के लिए सोमवार को अपना वोट डाला। गांव के लोगों का कहना था कि परिसीमन के बाद वर्ष 2012 में विकास खंड जलालपुर की इस ग्राम पंचायत को केराकत और जफराबाद दो विधानसभा क्षेत्रों में बांट दिया गया था। तब से यह ग्राम प्रधान एक चुनता है लेकिन विधायक दो चुनता है।
बताते चलें कि रेहारी ग्राम पंचायत के लोग जिनकी मतदाताओं की संख्या करीब 834 है, केराकत विधानसभा क्षेत्र का विधायक चुनने के लिए अपना वोट डालते हैं। दूसरी तरफ, इसी गांव के बेला पुरवां के मतदाता जिनकी संख्या करीब 632 है। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र का विधायक चुनने के लिए अपना वोट डालते हैं। यह गांव रेहारी और बेला दो पुरवों में बंटा हुआ है।