विद्यालय के वर्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
सराय मोहिउद्दीनपुर स्थित सनसाइन पब्लिक स्कूल का दसवां वर्षिकोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया।इस दौरान स्कूल के बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपना जलवा बिखेरा।कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे वशिष्ठ नारायण चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया गया।

जिसके बाद कक्षा 9 की रागिनी, साक्षी, वर्षा, रितिका, आकांक्षा और सौम्या द्वारा सरस्वती वंदना पर नृत्य किया गया। अंशिका मिश्रा, हिमानी, नंदिनी व रोशनी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसी कड़ी में बच्चों ने जहां एकल गीत, नृत्य, एकांकी और भाषण आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के साथ ही होली गीत पर फूलों की होली खेलकर अपना जलवा बिखेर दिया, वहीं शिक्षक व कवि राहुल राज मिश्र ने काव्य पाठ किया। स्कूल के प्रबंधक रविशंकर चतुर्वेदी ने भक्ति गीत गाकर समां बांध दिया।

अंत में प्रबंधक रविशंकर चतुर्वेदी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया, संचालन विवेक प्रजापति और प्रधानाचार्या पूजा सिंह ने किया।बतौर मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह और विशिष्ट अतिथि उपायुक्त जीएसटी प्रयागराज अनिल कुमार मिश्र ने अपना आशीर्वचन दिया।इस दौरान डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल, मो. हसन तनवीर, पवन पाल समेत अभिभावक, बच्चे आदि मौजूद रहे।