विवाहिता को बहला कर भगा ले जाने का आरोप
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को अज्ञात युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पिता के द्वारा थाने में दी गई तहरीर में आरोपित का मोबाइल नंबर दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।गांव निवासी विवाहिता के पिता का आरोप है कि उसने एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था। महीनों पूर्व वह ससुराल से मायके आई थी।

आरोप है कि वह अक्सर एक मोबाइल नंबर पर बात करती थी।विवाहित होने के चलते परिवार के लोग सोच रहे थे कि वह अपनी ससुराल में बात कर रही है। आरोप है कि गत 13 मार्च को वह घर से बाजार जाने को कहकर निकली थी। शाम तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। कहीं पता न चलने पर उक्त मोबाइल नंबर पर फोन किया गया। लेकिन फोन उठाने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया। इसी मोबाइल नंबर से उसे बहला कर भगा ले जाया गया है।