समाजसेवी व शिक्षक भगवान सिंह के निधन से शोक की लहर
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिले के शाहगंज तहसील व सुइथा कला ब्लॉक के छीतम पट्टी गांव निवासी शिक्षक व समाजसेवी भगवान सिंह का हृदयाघात से निधन हो गया। यह खबर लगते ही इलाके में शोक की लहर व्याप्त हो गई।श्री सिंह अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र समेत चार भतीजा और छह पौत्रों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

उन्होंने 83 साल छह महीने की उम्र पूरी करने के बाद अपने गृह निवास छीतम पट्टी में सुबह सात बजे गो सेवा करते समय अंतिम श्वांस ली। मुखाग्नि उनके पुत्र कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने दी। शिक्षक के रूप में वर्ष 2006 में मिडल स्कूल के प्रधानाचार्य के तौर पर अवकाश ग्रहण करने के बाद अपराध निरोधक समिति में पदाधिकारी के तौर पर समाजसेवा शुरू की जो अंतिम श्वांस तक कायम रही।








