साफ-सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश से सम्बन्धित शिकायतों के लिए नपा ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
# प्रत्येक सोमवार जन सुनवाई के तहत ईओ सुनेंगे शिकायत
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर ने बताया कि राज्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश/आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद, जौनपुर में नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश से सम्बन्धित शिकायतों के निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को समय 10.00 बजे से 12.00 बजे तक जनसुनवाई अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद, जौनपुर के कैम्पस में किया जायेगा तथा जनसामान्य की सुविधा हेतु नगर पालिका परिषद जौनपुर के कैम्पस में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम में पालिका से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत मोनं. 8081206702 पर सम्पर्क कर नोट करा सकते है।