30.1 C
Delhi
Wednesday, April 17, 2024

आजमगढ़ : इंटरलॉक कार्य के चलते परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

आजमगढ़ : इंटरलॉक कार्य के चलते परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

आजमगढ़।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
                   उत्तर रेलवे के बाराबंकी- अयोध्या- कैंट- अकबरपुर- जफराबाद खण्ड पर अकबरपुर- कटहरी- गोसाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इंटरलॉक एवं नॉन-इंटरलॉक कार्य किए जाने के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आसनसोल से 26 जुलाई एवं 2 अगस्त को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ- गोरखपुर- गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी। गोण्डा से 27 जुलाई एवं 3 अगस्त को चलने वाली 13510 गोंडा- आसनसोल मेन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा- गोरखपुर- मऊ के रास्ते चलाई जाएगी। किशनगंज से 26, 29, 31 जुलाई एवं 2 अगस्त को चलने वाली 15715 किशनगंज- अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी- गोरखपुर- छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।अजमेर से 25, 26, 28 जुलाई एवं 01, 02, 04 अगस्त को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
जयनगर से 26, 29, 31 जुलाई एवं 2, 05 अगस्त 2022 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। अमृतसर से 25, 27, 30 जुलाई एवं 1, 3 अगस्त, 2022 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलाई जाएगी। मऊ से 26, 31 जुलाई एवं 2 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 25, 29 जुलाई एवं 1 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37011776
Total Visitors
571
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पूर्व सांसद के गनर रहे अनीस खान की हत्या

पूर्व सांसद के गनर रहे अनीस खान की हत्या  जौनपुर।  सौरभ आर्य  तहलका 24x7            पूर्व सांसद धनंजय सिंह...

More Articles Like This