29 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

आजमगढ़ : 9वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए शिक्षाविद स्व. मिठाई लाल यादव

आजमगढ़ : 9वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए शिक्षाविद स्व. मिठाई लाल यादव

# संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति ने अर्पित किया श्रद्धा-सुमन

दीदारगंज।
सत्येंद्र यादव
तहलका 24×7
             संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक एवं उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के पूर्व महामन्त्री तथा जिले में चार दशक तक आंचलिक पत्रकारिता के प्रखर पत्रकार व शिक्षाविद स्व. मिठाई लाल यादव की 9वीं पुण्यतिथि बुधवार को उनके पैतृक निवास फूलपुर तहसील के तिघरा गांव में सादगी पूर्ण माहौल में मनायी गयी।

इस अवसर पर संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के महामंत्री श्याम लाल यादव के साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग व पत्रकारिता जगत के उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर समिति के महामंत्री श्याम लाल यादव व मंत्री विरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्व. मिठाई लाल शिक्षक के साथ-साथ पत्रकारिता जगत के पुरोधा थे। उन्होंने दूरदर्शी पत्रकारिता के बल पर संयुक्त पत्रकार समिति की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो हम लोगों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। उसी क्रम में सिद्धेश्वर पांडे ने कहा कि उनका सपना था कि पत्रकार समितियों के सम्मान एवं पत्रकारों के कल्याण के लिए संयुक्त पत्रकार समिति का स्थापना कर आजमगढ़ जिले में पत्रकारों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया।

इस दौरान डॉ पृथ्वीराज सिंह, सियाराम गुप्ता, डॉ राजकुमार यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, सियाराम गुप्ता, विजय यादव, सूर्यप्रकाश यादव, विनय यादव, सुरेंद्र यादव, सन्दीप, रविन्द्र यादव, राम अवध यादव, अरुण कुमार, यशवन्त यादव आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में स्व. मिठाई लाल यादव के छोटे बेटे डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव ने उपस्थित सभी लोगो का आभार ब्यक्त किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37119097
Total Visitors
597
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This