24.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

आज से तीन दिन तक बनारस-देहरादून ट्रेन रद्द, बरेली से चलेगी दून एक्सप्रेस

आज से तीन दिन तक बनारस-देहरादून ट्रेन रद्द, बरेली से चलेगी दून एक्सप्रेस

# यात्रा शुरू करने से पहले कर लें ट्रेनों की जानकारी

वाराणसी।
तहलका 24×7
                  अंबाला, मुरादाबाद और नई दिल्ली मंडल में भारी बारिश और जलभराव के चलते ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट भी हुई हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। वहीं, कैंट स्टेशन पर टिकट रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं, जहां यात्री अपने टिकट रिफंड करा सकते हैं। शनिवार से सोमवार तक बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। वहीं, दून एक्सप्रेस तीन दिन तक बरेली में रूकेगी और वहीं से चलेगी।
शुक्रवार को हावड़ा से जम्मू जाने वाली ट्रेन संख्या 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस और अमृतसर से तिनसुकिया जाने वाली ट्रेन संख्या 15934 तिनसुकिया एक्सप्रेस रद्द रहीं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार शुक्रवार को बनारस स्टेशन से जाने वाली ट्रेन संख्या 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को मुरादाबाद में शार्ट टर्मिनेट और 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस को मुरादाबाद स्टेशन से चलाया गया। वहीं, शनिवार, रविवार और सोमवार को बनारस स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 15119/15120 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

# यात्रा शुरू करने से पहले कर लें ट्रेनों की जानकारी

13009/13010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस शुक्रवार से सोमवार तक बरेली में शार्ट टर्मिनेट और वहीं से खुलेगी। शुक्रवार को ट्रेन संख्या 12327 हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस को रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। वहीं, 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस,ट्रेन संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभा एक्सप्रेस शनिवार को नजीमाबाद से खुलेगी। जबकि शनिवार से सोमवार तक यह ट्रेन रुड़की में शार्ट टर्मिनेट हाेगी। ट्रेन संख्या 12370 कुंभा एक्सप्रेस रविवार और साेमवार को नजीमाबाद से खुलेगी। सीनियर डीसीएम ने यात्रियों से अपील की और कहा कि अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 और एनटीईएस पर जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
विशाखापट्टनम-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं। वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेन अब 31 अगस्त तक चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक ट्रेन संख्या 08587 बनारस-विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर सप्ताह गुरुवार शाम छह बजे चलेगी और दूसरे दिन विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 08588 विशाखापट्टनम-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम से बुधवार की दोपहर 12.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन 4.15 बजे वाराणसी कैंट और 4.30 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37181063
Total Visitors
721
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This