26.1 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

जन कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता के लिए चौपाल का आयोजन 

जन कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता के लिए चौपाल का आयोजन 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
         शासन की मंशा के अनुरुप जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विकासखंड मड़ियाहूं ग्राम पंचायत राजापुर प्रथम में जन चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल में ग्राम सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में 312 परिवारों को आयुष्मान कार्ड तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 377 लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है और वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन दिया जा रहा है।
सभी राशन कार्ड धारकों को राशन का लाभ प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन पात्र लोगों का नाम अभी  भी छूट गया है उनका नाम दर्ज कराते हुए शासन के द्वारा चलाई जा रही सम्पूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरुक करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये।जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से पूछा कि गांव में कितने घंटे बिजली प्राप्त होती है जिस पर ग्रामवासी द्वारा बताया गया कि बिजली मिलती है परंतु एक ट्रांसफार्मर कुछ दिनों से खराब पड़ा है जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इसे ठीक करा दिया जाए।
जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया कि गांव में वरासत की कोई फाइल पेंडिंग न रहे, साथ में गांव के सभी भूमि सम्बन्धी विवाद को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि खराब हैंडपंपों को जल्द से जल्द रिबोर करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप जन चौपाल का आयोजन किया जाये और अधिक से अधिक आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शासन द्वारा चलाई गयी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक किया जाये।
एडीपीआरओ द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में 211 नए शौचालय के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसको सोमवार तक स्वीकृत करते हुए पैसा लाभार्थियों के खाते में भेज दिया जाएगा। गांव में प्रधानमंत्री आवास का लाभ 15 लाभार्थियों को प्राप्त हुए थे जिसमें चार लाभार्थियों द्वारा कार्य कराया जा रहा है और दो लाभार्थियों द्वारा कार्य शुरू न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 1 सप्ताह के अंदर कार्य चालू कराएं नहीं तो इनसे पैसे की वापसी कर ली जाए।  जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लेखपाल और पंचायत सहायक को निर्देशित किया की आय प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आज ही कैंप के माध्यम से जो भी छूटे हुए पात्र लाभार्थी हैं उनका यही फार्म भराया जाए। अर्चना पति लोलरक द्वारा रास्ता के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया कि गांव में जाकर निरक्षण करें और कार्य कराएं।
     इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह, पीडी जयकेस त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, डिप्टी पीडी आत्मा (कृषि) डॉ रमेश चंद्र यादव व अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37105843
Total Visitors
494
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय 

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7             सोंधी ब्लॉक अंतर्गत बड़ागांव न्यायपंचायत...

More Articles Like This