30.1 C
Delhi
Sunday, May 5, 2024

पेड़ से टकराई अनियंत्रित सफारी, चार की मौत, एक गंभीर

पेड़ से टकराई अनियंत्रित सफारी, चार की मौत, एक गंभीर

बलिया। 
तहलका 24×7 
              जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित ढाबा के पास सफारी वाहन पेड़ से टकराने से उसपर सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा। मौत की खबर मिलते ही चारों के परिवार में कोहराम मच गया।
फेफना से चितबड़ागांव किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने पांच साथी सफारी से जा रहे थे। ढाबा से आगे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य स्थल के पास तेज रफ्तार सफारी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क के नीचे पलट गई। इसमें सवार रितेश कुमार गौंड़ (30) निवासी तीखा, कमलेश यादव (36), राजू यादव (30) निवासी बडवालिया चितबड़ागांव, सत्येंद्र यादव (40) सीरिया मठ, थाना बड़ेसर गाजीपुर की मौत हो गई। वहीं छट्ठू यादव (28) गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों में कुछ लोग बालू मंडी में काम करते थे। फेफना थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि पेड़ से टकराकर सफारी सड़क किनारे पलट गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई व एक घायल हो गया है। मृतकों के परिजनों को खबर कर दी गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37238369
Total Visitors
796
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव गाजीपुर। तहलका 24x7                 भुड़कुड़ा...

More Articles Like This